रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
खेती की जमीन के रकबे को संशोधित करने के लिए पटवारी द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी लेने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विदिशा जिले के गांव पारधा के किसान रामप्रसाद कुशवाह ने लोकायुक्त पुलिस भोपाल से शिकायत की थी। किसान द्वारा लोकायुक्त पुलिस भोपाल को लिखित शिकायत की गई थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कारवाही की गई और खेती की जमीन के रकबा को सुधारने के लिए पटवारी द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत मांग करने वाले पटवारी विकास जैन को रंगे हाथों ट्रैप किया। पटवारी विकास जैन किसान रामप्रसाद कुशवाह के समधी मथरालाल को परेशान कर रहा था पर बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं था।