तीन गाड़ियों की टक्कर में एक कार में लगी आग
पुणे जिले में अजीबोगरीब हादसा..
पुणे दुर्घटना | पुणे के रास्ते में पुणे-नासिक हाईवे पर एक कंटेनर को रोका गया. इस मार्ग पर सुबह टेंपो और स्विफ्ट कार में टक्कर हो गई। इसके बाद टेंपो आगे खड़े कंटेनर में जा घुसा। तभी स्विफ्ट कार में आग लग गई.
मंचर, पुणे, जिला. 17 फरवरी 2024 | पुणे जिले में एक और भयानक हादसा हुआ है . पुणे नासिक नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह एक अजीब हादसा हुआ है. मंचर के पास भोरवाड़ी में एक स्विफ्ट कार, एक टेम्पो और एक कंटेनर की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में स्विफ्ट कार मौके पर ही जलकर खाक हो गई. इससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सौभाग्य से, कार का चालक और टेम्पो का चालक दुर्घटना से बच गए। तीनों मृतक खेड़ तालुका के रक्शेवाड़ी के हैं। इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना कैसे हुई?
पुणे के रास्ते में पुणे-नासिक हाईवे पर एक कंटेनर को रोका गया. इस मार्ग पर सुबह टेंपो और स्विफ्ट कार में टक्कर हो गई। इसके बाद टेंपो आगे खड़े कंटेनर में जा घुसा। तभी स्विफ्ट कार में आग लग गई. स्विफ्ट पूरी तरह जलकर खाक हो गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।